Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अर्थ देश-विदेश

ब्रिटेन ने माल्या जैसे भगोड़े भारतीयों का गोल्डन वीसा छीना

पटना/नई दिल्ली : भारतीय विदेश मंत्रालय के राजनयिक दबाव में ब्रिटिश सरकार ने गुरुवार की आधी रात से गोल्डन वीसा निलंबित कर दिया। यह फैसला विजय माल्या जैसे उन बड़े आर्थिक अपराधियों के लिए करार झटका है, जो ब्रिटिश सरकार का गोल्डेन वीसा हासिल कर वहां रहने में कामयाब हो गए थे। भारत सहित कई देशों ने ब्रिटेन से कहा था कि वह मनी लौंड्रिंग और अन्य आर्थिक अपराध करने वालों को अपने देश में रहने से रोके।
2008 से शुरू यूके के गोल्डेन वीसा नियम का इस्तेमाल कर अब तक 76 भारतीय अरबपतियों ने यह वीसा हासिल कर लिया है। 20 लाख पौंड निवेश करने वाला कोई भी विदेशी पांच साल बाद अनिश्चितकाल तक ब्रिटेन में रहने का हकदार बन जाता है। आर्थिक अपराधी गोल्डेन वीसा का खुल कर दुरुपयोग करने लगे थे।