छपरा : सारण के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके विभिन्न वार्डों में विद्युत संबंधित समस्याओं पर पूर्व में दिए गए निर्देश पर प्रगति के बारे में पूछा।इस दौरान विधायक ने वार्ड-5 और वार्ड-30 में कवर तार लगाने का कार्य अभी तक पूर नहीं होने के बारे में पूछा तो इसपर अधिकारियों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इस दौरान विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए स्पष्ट कहा कि कार्य जो भी पूर्ण नहीं है, उसपर ध्यान देते हुए प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। विधायक ने कहा कि शहर में जर्जर तार अभी भी हैं, यह सुनकर ही अजीब लगता है। फिर भी उसे बदलने का इंतजाम क्यों नहीं हुआ अभीतक? विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि मेरे द्वारा जो भी पत्र आपके कार्यालय में भेजा गया है, उसपर यथा शीघ्र कारवाई करने की व्यवस्था करें ताकि जनमानस को सीधे तौर पर लाभ हो। इस दौरान बैठक में एक्जिक्यूटिव इंजीनियर विकास कुमार, काशी बाजार जेई, तेलपा जेई, उपस्थित थे।