कोरोना महामारी ने पूरे विश्व को चपेटे में ले लिया है। वर्ल्डओमीटर (WORLDOMETER) की रिपोर्ट मानें तो दुनिया भर में कोरोना से 5 लाख 49 हजार 298 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें से 24 हजार 871 लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा 1 लाख 28 हजार 654 लोग ठीक हो चुके हैं। यह संक्रमण आम से लेकर ख़ास लोगों को भी अपने चपेट में ले रहा है।
तजा मामला है ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले प्रिंस ऑफ वेल्स प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसी के साथ ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 11658 हो गई है। तथा इससे 578 लोगों की मौत हो चुकी है।
मालूम हो कि सोमवार शाम को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन में लॉक डाउन की घोषणा करते हुए कहा था कि कोई भी प्रधानमंत्री अपने लोगों पर इस तरह का दबाव नहीं बनाना चाहता। लेकिन, हालात इस तरह के हैं कि उन्हें लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने और दो से अधिक लोगों के जुटने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़ा है।