पटना : राजधानी पटना के व्यस्ततम इलाकों में से एक बोरिंग रोड में आज रविवार को दिनदहाड़े बीच सड़क एक बुजुर्ग को अपराधियों ने एक के बाद एक तीन गोलियां दाग ढेर कर दिया। मारा गया शख्स पोस्टआफिस का रिटायर कर्मी है और वह बोरिंग रोड से सटे विवेकानंद मार्ग में कहीं जा रहा था। मृतक का नाम सकलदेव राय बताया जाता है।
जानकारी के अनुसार पोस्टआफिस का रिटायर कर्मी सकलदेव राय विवेकानंद मार्ग स्थित अपने घर से बाहर निकला ही था कि तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे घेर लिया और गोलियां बरसाने लगे। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पर बिना हेलमेट पहले अपराधी आये और तीन गोलियां सकलदेव को मारने के बाद हवाई फायर करते हुए भाग निकले।
मौके पर पहुंची पुलिस का मानना है कि प्रोफेशनल शूटरों द्वारा हत्या कराई गई प्रतीत होती है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।




