हेलिकॉप्टर क्रैश में अब तक 11 लोगों के शव बरामद, CDS जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे रक्षामंत्री
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एमआई-17v5 हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जिसमें सवार 14 में से 11 लोगों की मौत हो गई है। वायुसेना के चीफ वीआर चौधरी सुलुर एयरबेस के लिए रवाना हो चुके हैं। चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। उनके बारे में आधिकारिक जानकारी अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए फिलहाल जानकारी साझा नहीं की जा रही है।
सुलूर से कोयंबटूर के बीच कुन्नूर के जंगल में यह हादसा हुआ है। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी भी हेलीकॉप्टर में सवार थे। अब तक 11 शवों को मलबे से निकाला जा चुका है। इस घटना के बाद दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गयी है। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल भी मौजूद हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह घटनास्थल पर जाने वाले थे। फिलहाल वे वहां नहीं जाकर दिल्ली में CDS जनरल बिपिन रावत के घर पहुंचे हैं। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन घटनास्थल का जायजा लेने जा रहे हैं।
हेलिकॉप्टर में सवार लोगों की लिस्ट
1. जनरल बिपिन रावत
2. मधुलिका रावत
3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
4. ले. क. हरजिंदर सिंह
5. नायक गुरसेवक सिंह
6. नायक. जितेंद्र कुमार
7. लांस नायक विवेक कुमार
8. लांंस नायक बी. साई तेजा
9. हवलदार सतपाल