Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

भाजपा MLC ने बताई युक्ति, कोरोना की चिंता से मिलेगी मुक्ति

पटना : एक अंग्रेजी कहावत है—’Together we can, Together we will’ । मतलब साफ है। कोरोना के इस संकट में यदि हम एकजुट होकर खुले दिल से एक दूसरे का सहयोग कर महामारी का सामना करें तो विजय अवश्य हासिल होगी। बिहार भाजपा के एमएलसी सच्चिदानंद राय ने इसी जज्बे को हमारे सामने रख आगे की राह सुझाई है। अपनी विधायकी के शेष बचे पूरे टर्म की सैलरी उन्होंने कोरोना फंड में दान कर जो राह हमें दिखाई है, उसे आज बिहार के सभी नेताओं, उद्यमियों, पेशेवरों को अपनाने की दरकार है।

बिहार के सामने गंभीर चुनौती, एकजुटता ही उपाय

यह तो तय है कि कोरोना से जंग आगे और गंभीर होने वाली है। बिहार की बात करें तो कमजोर स्वास्थ्य संरचना के साथ राज्य गंभीर हालात से गुजर रहा है। ऐसे में कोरोना की विपदा जिस रफ्तार में आगे बढ़ रही है वह आने ​वाले दिनों में बड़ी चुनौती पेश करेगी। ऐसे में राज्य को संक्रमण से निपटने के लिए भारी—भरकम राशि की जरूरत होगी जो अकेले सरकार के भरोसे नहीं छोड़ी जा सकती। इसके लिए एक—एक बिहारी को आगे आना होगा। जिस तरह भाजपा एमएलसी सच्चिदानंद राय, उद्योग जगत से जुड़े कुछ लोगों, बड़े डॉक्टरों आदि ने कोरोना फंड के लिए राशि जुटाने की पहल की है, वैसी पहल की दरकार आज हर एक बिहारी से है।

नेताओं, अभिनेताओं, उद्यमियों, पेशेवरों से खास अपेक्षा

बिहार सरकार ने चिकित्सा तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से स्थापित किये गए सीएम कोरोना फंड में आम आदमी से लेकर राजनीतिज्ञों, विभिन्न कंपनियों, भोजपुरी फिल्म जगत की हस्तियों आदि से आर्थिक योगदान की अपेक्षा की है। इस फंड के संचालन के लिए सचिवालय स्थित बैंक की शाखा में खाता खोला गया है। साफ है कि कोरोना महामारी से जंग लंबी खिंचने वाली है।
इसमें न सिर्फ चिकित्सा संरचना को मजबूत रखना होगा, बल्कि लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए और रोज कमाने—खाने वाले गरीबों की मदद करने की चुनौती भी पेश आने वाली है। हालात यही ईशारा करते हैं कि जो राह हमें भाजपा एमएलसी सच्चिदनंद राय ने अपने विधायकी के शेष बचे पूरे टर्म की सैलरी दान कर दिखाई है, उसे हम सभी अपनी हैसियत के मुताबिक अपना कर कोरोना फंड में खुले दिल से दान करें।

राज्य सरकार ने भी समवेत पहल का किया उपाय

इधर बिहार सरकान ने भी फैसला किया है कि कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों और विधानमंडल के सदस्यों के वेतन का 15 प्रतिशत हर माह कोरोना फंड में ट्रांसफर किया जाएगा। यह प्रक्रिया अगले एक साल तक जारी रहेगी। वेतन से कटी हुई राशि कोरोना उन्मूलन कोष में जमा होगी।