भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- डाकघर बन गए हैं अस्पताल
पटना : बिहार विधानसभा सत्र आज हंगामेदार रहा। विपक्ष ने शराबबंदी को लेकर सरकार को घेरी तो सत्तापक्ष के नेताओं ने भी सरकार को आईना दिखाने का काम किया। बिहार सरकार में जदयू के सहयोगी दल भाजपा के विधायक ने सुशासन बाबू पर सवाल उठाया है।
सीतामढ़ी जिले के परिहार सीट से भाजपा विधायक गायत्री देवी ने कहा कि सीतामढ़ी में सरकारी अस्पताल की स्थिति बेहद खराब हो गई है इलाज के बदले मरीज की व्यवस्था पोस्ट ऑफिस के तरह हो गई है।
भाजपा विधायक ने इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पत्र भी लिखा है। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत को भी पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों के अधिकांश चिकित्सक अपने कर्तव्य स्थल मुख्यालय में आवासीय होकर नहीं रहते हैं और बाहर के दूरदराज जिले से आते हैं। जिनके कारण चिकित्सक समय उपस्थित होकर अपने रोस्टर ड्यूटी के अनुरूप मरीजों का समुचित इलाज नहीं कर पाते हैं।
साथ ही उन्होंने लिखा है कि सीतामढ़ी सदर अस्पताल में को भी मरीज इलाज करवाने आते हैं उनको पटना या मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया जाता है।अस्पताल में उपचार के बदले मरीज की व्यवस्था पोस्ट ऑफिस की तरह हो गई है।