बीजेपी के सभी सांसद और विधायक प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगे एक माह का वेतन :- जेपी नड्डा

0

पटना : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार के तरफ से बहुत सारे कदम उठाये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (PM-CARE) के गठन की। इसमें लोग कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में योगदान दे सकते हैं।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि देशभर से लोगों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। इस भावना का सम्मान करते हुए Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund का गठन किया गया है। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा।

swatva

प्रधानमंत्री के इस आग्रह के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को ट्विटर कर कहा क‍ि पार्टी के सभी सांसद और विधायक अपने एक महीने का मानदेय/वेतन भी इस कोष में दान करेंगे।

मालूम हो कि फिलहाल बीजेपी के 386 सांसद हैं। जिनमें से 303 लोकसभा में और 83 राज्‍यसभा में। नड्डा से पहले लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला ने भी सभी सांसदों से अपील करते हुए कहा था कि सभी सांसद अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपये COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में दें। ताकि इसका उपयोग वायरस की रोकथाम और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here