शिवसेना में मुर्गे लड़ा रही BJP…एक मर जाएगा तब दूसरे को भी…उद्धव का बड़ा हमला
नयी दिल्ली : शिवसेना में बर्चस्व की जंग में पिछड़ रहे उद्धव ठाकरे ने आज भाजपा पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी शिवसेना में मुर्गे लड़ा रही है। जब दो मुर्गों की लड़ाई में एक मर जाएगा तब भाजपा अपने साथ वाले मुर्गे को भी आसानी से मार डालेगी। इस तरह वह शिवसेना का वजूद मिटाने के अपने मिशन में कामयाब हो जाएगी। उद्धव ने शिवसेना में मची लड़ाई के लिए सीधे—सीधे बीजेपी को जिम्मेदार बताया।
शिवसेना पर कब्जे के लिए इस समय उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे का बागी गुट निर्णायक लड़ाई कर रहे हैं। इस मामले पर कल बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में भी अहम सुनवाई होने वाली है जिसमें दोनों पक्ष अपना—अपना दावा पेश करेंगे। इसबीच आज दिल्ली में एकनाथ शिंदे ने लोकसभा स्पीकर से मिलकर उनके सामने बागी 12 शिवसेना सांसदों की परेड कराई। इसे पार्टी पर अपनी पकड़ बनाने की शिंदे की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। अब वे दिल्ली में चुनाव आयोग के समक्ष भी अपना दावा पेश करेंगे।
इन्हीं सब गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए उद्धव ठाकरे भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने आज मुंबई में शिवसेना के उत्तर भारतीय महासंघ नेताओं के साथ एक अहम बैठक की। इसी बैठक में उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधा और उसे शिवसेना के भीतर जारी मौजूदा बर्चस्व की जंग का रचयिता करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा शिवसेना के भीतर मुर्गे लड़ाने का काम कर रही है। इस लड़ाई में जब एक मुर्गा मर जाएगा तब भाजपा दूसरे को आसानी से मारकर शिवसेना का वजूद मिटाने की मंशा पर चल रही है।