Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

बर्ड हिट के बाद पटना में टला विमान हादसा, बचे 100 यात्री

पटना : पटना एयरपोर्ट पर आज उस वक्त एक बड़ा विमान हादसा टल गया जब एक हवाई जहाज उतरते समय एक पक्षी से टकरा गया। विमान में तब 100 यात्री सवार थे। जहाज का इंजन जाम हो गया और किसी तरह वह रनवे पर रुक गया। उड़ान संख्या ———409 में आयी तकनीकी खराबी से यह पता चला कि विमान उतरते वक्त पक्षी से टकराया था। तकनीकी खराबी की वजह से दिल्ली के लिए आगे उड़ान हेतु यह विमान तैयार नहीं हो सका। फिर उसमें सवार लगभग सभी 100 यात्रियों को सुरक्षित निकल लिया गया।

बताया जा रहा है की पक्षी से टकराने के बाद उसके इंजन में खराबी हुई जिससे विमान ग्राउंडेड हो गया। दिल्ली जाने वाले यात्री उसमें सवार थे। ऐसे में यात्रिओं को अगले विमान का इंतज़ार करना पड़ा। पटना एयरपोर्ट पर मौजूद इंजीनियर और मेकेनिक ने उसे ठीक करने की अथक प्रयास किया पर उनसे नहीं हो पाया। जिस कारण से यात्रियों ने भी मौके का फ़ायदा उठाया और जमकर हंगामा किया। बाद में एयर इंडिया की दो अलग—अलग फ्लाइटों से कुछ यात्रियों को दिल्ली भेजा गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली से इंजीनियर पहुंच चुके हैं जो आज शाम तक विमान को उड़ान के लिए तैयार कर लेंगे।