बिहार के सबसे बड़े बैंक लूट कांड का खुलासा, 10 लोगों की गैंग ने दिया अंजाम
पटना : बिहार में अबतक के सबसे बड़े बैंक लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हाजीपुर के जढुआ स्थित एचडीएफसी बैंक में 10 जून को 8 हथियारबंद लुटेरों द्वारा दिनदहाड़े एक करोड़ 19 लाख 60 हजार की लूट मामले में पुलीस ने कारवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलीस न सिर्फ बैंक लूट मामले की तह तक न पहुंची बल्कि लूट के 50 लाख रुपये भी बरामद किया। पुलीस ने बताया कि लूटकांड की अहम किरदार एक शातिर महिला भी है। तिरहुत आईजी की मॉनिटरिंग में वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर एसपी के नेतृत्व में पुलिस की जॉइंट टीम ने 1 सप्ताह के अंदर बिहार में अब तक के सबसे बड़े बैंक लूट कांड का खुलासा कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार लूट कांड के दिन और उससे पहले लगभग 1 सप्ताह से भी ज्यादा दिनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। लूट कांड को अंजाम देने वाले हथियारबंद लुटेरों के साथ ही संदेह के घेरे में आए कैरेक्टर्स पर पुलिस ने फोकस किया। सूचना के आधार पर 2 दिन बाद ही ताजपुर निवासी ओमप्रकाश जो कि शातिर अपराधी है, उसको पुलिस ने उठा लिया था। लूट के समय सीसीटीवी कैमरे में एक चेक शर्ट में वह दिख रहा था।
गिरोह के लिए बड़ी लूट
इस बैंक लूट से पहले भी 10 सदस्य के इस गिरोह ने पांच और बैंक पर धावा बोला जिसमें से चार बैंक लूटने में कामयाब रहा। वहीं हूटर बजने के कारण मनियारी बैंक लूटने में नाकाम रहा। पांच लूट की घटना में सबसे बड़ी लूट HDFC हाजीपुर की रही जो गिरोह के लिए बड़ी लूट थी।
पुलीस ने बताया कि इस लूटकांड के पीछे सबसे बड़ा हाथ अरमान का है । अरमान के खिलाफ बलिगांव थाना में भी
FIR दर्ज था लेकिन इस मामले में केश के आइओ ने रिमांड प्रोडक्शन नहीं किया था। जेल से छूटने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस के खौफ से जिला छोड़ अपने ससुराल वैशाली रहने लगा। ससुराल में रहते अरमान ने 10 युवकों का एक गैंग तैयार किया। गैंग के सदस्य को लूट की ट्रेनिंग दिया गया। 10 अपराधी का गैंग कभी चार तो कभी पांच की संख्या में लूट के घटना को अंजाम देने लगे।
पुलीस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन अपराधी गिरफ्तार कर लिया है साथ ही एक महिला को हिरासत में लिया गया हैं। वहीं बुधवार को अरमान की गिरफ़्तारी कर ली गयी है। पुलिस ने बताया कि इस लूट की सबसे बड़ी रकम 30 लाख अरमान के पास से बरामद किया गया। फिलहाल लूट कांड का खुलासा कर लिया गया है।