बिहारी बाबू ने चुपचाप किया नामांकन, बड़े नेता रहे गायब

0

पटना : महागठबंधन के बड़े नेताओं की गैरमौजूदगी में आज बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना साहिब सीट से नामांकन का पर्चा दाखिल किया। अपने समर्थकों के साथ बिना किसी धूम—धड़ाके के वे आज निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि के समक्ष समाहरणालय में पहुंचे और नामांकन किया। श्री सिन्हा आज सुबह कांग्रेस मैदान कदमकुआं से अपने समर्थकों के साथ निकले। रास्ते में कुछ जगहों पर जाम की स्थिति भी बनी। दोपहर करीब दो बजे शत्रुघ्न अपने कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे।
अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर सिने अभिनेता और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के नामांकन में कांग्रेस और राजद नीत महागठबंधन के किसी भी बड़े नेता का नहीं पहुंचना कई सवाल छोड़ गया है। मालूम हो कि श्री सिन्हा ने हाल के दिनों में दिये अपने बयानों से कांग्रेस को कई बार मुश्किल में डाला है। इससे पहले भाजपा में भी वे इसी तरह अपने बयानों से मुसीबत खड़ी करते रहते थे। शायद यही कारण है कि उनके नामांकन में न तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सक्रियता दिखाई और न किसी बड़े नेता ने।

मालूम हो कि पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से शत्रुघ्न सिन्हा दो बार सांसद रहे हैं। 2009 और 2014 में उन्हें इस सीट से जीत मिली थी, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले उन्होंने बीजेपी के कमल का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था। बीजेपी ने इसबार केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से टिकट दिया है। इस सीट पर सातवें चरण में 19 मई को वोट डाले जाएंगे।

swatva

मधुकर योगेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here