बिहार से बहार फसें श्रमिक मजदूर, छात्र ऑनलाइन लिंक के माध्यम से भरे वापस बिहार आने का फ्रॉम
पटना : वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अबतक 39,980 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1301 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 10,632 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। लेकिन, कहीं-कहीं एक लोग की लापरवाही के कारण पूरे समाज को कष्ट झेलना पड़ रहा है।इस बीच लॉकडाउन के बीच केन्द्र सरकार के स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति के बाद अब विभिन्न राज्य में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य भेजने को लेकर काम शुरू कर दिए हैं।
बाहर फंसे लोगों को बिहार लाने की प्रकिया शुरू
इसी कड़ी में बिहार सरकार ने भी बाहर फंसे लोगों को बिहार लाने की प्रकिया शुरू कर दी है। गौरतलब है की कल श्रमिकों को लेकर पहली ट्रैन बिहार आयी है। जिसके बाद बिहार राज्य के बाहर फंसे लोगों के लिए संबंधित राज्य सरकारें कुछ जरूरी जानकारी शेयर की है। इस जानकारी के माध्यम से बाहर फंसे लोगों को अपने राज्य जाने में सहूलियत हो सके इसके लिए अब बिहार सरकार ने फिर से बाहर फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। ये नंबर है 011-23792009, 011-23014326, 011-23013884 हैं। इसके साथ ही बिहार सरकार ने जो कंट्रोल रुम बनाया है उसका भी नबंर जारी किया। ये नंबर हैं 0612-2294204, 0612-2294205 इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग का डेडिकेट हेल्लाइन नंबर 0612-2294600 है। इस नंबर पर भी बिहार के बाहर फंसे लोग वापसी के लिए जानकारी ले सकते हैं।
ऑनलाइन लिंक के माध्यम से दे जानकरी
वहीं बिहार सरकार ने अपनी तरफ से भी एक लिंक जारी किया गया है। जिस लोग आवेदन कर सकते हैं । इस लिंक https://covid19.bihar.gov.in भी जानकारी देने को कहा है। इसके अलावे दूसरे राज्यों में फंसे हुए लोगों को कैसे और कहां आवदेन करना है इसको लेकर सूचना जारी की गई है। मजदूर जहां फसें हैं उस राज्य के संबंधित राज्य सरकारें अपने यहाँ फंसे लोगों की मदद के लिए अलग अलग इमेल आईडी बनाया है। पर जाकर बिहार आने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं।