बिहार सरकार का एलान अब सरकारी स्कूल के विद्यार्थी भी करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई
पटना : कोरोना संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है। इस लॉकडाउन में शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। इसके कारण तमाम विद्यार्थियों को पठन-पाठन का कार्य बाधित है। लेकिन इस बीच बिहार सरकार ने बिहार में लॉकडाउन के दौरान किताबों की समस्या से परेशान बच्चों और अभिभावकों के लिए राहत देने का काम किया है।
सरकारी स्कूलों में पहली बार होगी यह व्यवस्था
नीतीश सरकार ने बिहार के सरकारी स्कूलों में पहली से लेकर बारहवीं कक्षा के ढाई करोड़ विद्यार्थियों को राहत देने का काम किया है। बिहार सरकार ने इन सभी कक्षाओं की किताबों को ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। सरकार द्वारा यह किताबें बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम की वेबसाइट bstbpc.gov.in पर उपलब्ध करवाया गया है। इस माध्यम से विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम से संबंधित किताबों को एक साथ या चैप्टर को डाउनलोड कर पढ़ाई कर सकेंगे।
अभिभावकों ने भी खुशी का माहौल
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने बताया कि सभी 72 हजार प्रारंभिक विद्यालयों एवं 6500 माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को वेबसाइट पर किताबें मुहैया होने से अभिभावकों ने भी राहत महसूस की है।