पटना : सदस्यता अभियान संपन्न होने के बाद संगठन चुनाव व आगामी कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद व बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बिहार भाजपा के नेताओं से कहा कि वे अनुच्छेद 370 को मुद्दा बनाकर लोगों से समर्थन मांगे। भूपेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बीजेपी के हर कार्यकर्ताओं कोशिश करनी है कि अगले चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता अनुच्छेद 370 को बिहार में मुद्दा बनायें। देश के अन्य राज्यों में अभियान चलाकर अनुच्छेद 370 के हटने से होने वाले फायदे के बारे में बताया जा रहा है। इस अभियान की शुरुआत बिहार में भी की जाएगी।
बिहार में 32 लाख नए सदस्य बनने के बाद से भाजपा बहुत खुश दिख रही है, तभी तो बिहार भाजपा प्रभारी ने कहा कि आने वाले समय में भाजपा कार्यकर्त्ता ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को जोड़े और पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में बिहार में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा बनेगी। मालूम हो कि जदयू के द्वारा हमेशा यह कहा जाता रहा है कि बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी जदयू है। लेकिन, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिहार एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी कौन होगी ?
इस बैठक में बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव , प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार , चुनाव अधिकारी, जिला सदस्यता प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रवक्ता समेत कई अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।