बिहार में पहले चरण में 54 फीसदी वोटिंग, नवादा में झड़प 

0

पटना : 2019 के आम चुनाव में पहले चरण के तहत आज समूचे देश समेत बिहार के चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो बिहार में पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण रही। इस दौरान औरंगाबाद में 50 प्रतिशत, गया में 56 प्रतिशत, नवादा में 53 प्रतिशत और जमुई में 54 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। नक्सल प्रभावित इलाकों में शाम चार बजे तो अन्य में शाम छह बजे तक लोग लंबी कतारों में लगे रहे। कुल मिलाकर बिहार में पहले चरण में 53 फीसदी वोटिंग हुुई है।

सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में आज दोपहर तक कुछ नरमी रही, लेकिन दोपहर के बाद वोटिंग ने रफ्तार पकड़ लिया। बिहार में पहले चरण में कुल चार लोकसभा सीटों—नवादा, औरंगाबाद, जमुई और गया में वोट डाले गए। नवादा में हिसुआ और नारदीगंज में झड़प की सूचना है। चारों लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। कड़ी धूप में भी लोग लंबी—लंबी कतारों में खड़े दिखे। सड़क आदि स्थानीय मुद्दों को लेकर विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कुछ बूथों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार भी किया। किसी बड़ी घटना की तो खबर नहीं मिली है लेकिन कुछ जगहों पर पथराव और छिटपुट हिंसा की बात कही जा रही है। कई दिव्यांग वोटरों ने भी बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नवादा में एक शिक्षक को दारू पीकर चुनावी ड्यूटी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उधर जमुई में एक पीठासीन पदाधिकारी पर एक दल विशेष के पक्ष में काम करने का आरोप लगा जिसके बाद उसे चुनाव कार्य से अलग रखा गया। नवादा में बोगस वोटिंग की भी खबरें मिली हैं। वहां लोजपा के जिलाध्यक्ष समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here