Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

बिहार में नहीं होगी आटे की किल्लत : सुशील मोदी

पटना : केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) बिहार के फ्लावर मिल्स व खाद्यान्न के थोक व्यापारियों को एक माह में 50 हजार मे. टन गेहूं निर्घारित दर पर देगा। लाॅकडाउन के दौरान व गेहूं की नई फसल के अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक बाजार में आने तक राज्य में आटे की किल्लत नहीं हो, इसलिए बिहार सरकार ने केन्द्र सरकार से एफसीआई के जरिए गेहूं दिलाने का आग्रह किया था।

एफसीआई से 50 हजार मेट्रिक टन गेहूं सप्लाई

पहली खेप के तौर पर एक सप्ताह के लिए पटना के 13 व अन्य जिलों के 80 फ्लावर मिल्स व थोक व्यापरियों को एफसीआई की ओर से 14 हजार में. टन गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है। एफसीआई के जरिए बिहार के पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, गया, भागलपुर, जमुई, हाजीपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, दरभंगा, सहरसा आदि जिलों के फ्लावर मिल्स व थोक व्यापारियों को गेहूं उपलब्ध कराया जायेगा।

विभिन्न जिलों को होगी निर्बाध आपूर्ति

इसके साथ ही आशीर्वाद ब्रांड आटा तैयार करने वाली कंपनी आईटीसी के अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया है पश्चिम बंगाल के आसनसोल व बनारस की फैक्ट्री से माल मंगाने की बधाएं दूर कर ली गयी है तथा बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित फैक्ट्री में दोनों शिफ्ट में उत्पादन शुरू कर दिया गया है। इसलिए अब बिहार में आटे की किल्लत नहीं होगी।