बिहार में कोरोना से 10वीं मौत, जान गंवाने वालों में मिली ये समानता
पटना : बिहार में कोरोना से 10वीं मौत हो गई है। खगड़िया के 45 वर्षीय एक कोरोना मरीज की मौत बेगूसराय में ईलाज के दौरान हुई है। इसकी पुष्टि खगड़िया के डीएम ने की है। लेकिन इस मौत के साथ एक तथ्य यह भी सामने आया है कि गंभीर रूप से बीमार और दूसरी कई बड़ी बीमारियों से ग्रसित लोग ही बिहार में कोरोना संक्रमित होने के बाद मारे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने दूसरी कई बीमारियों से ग्रसित ऐसे कोरोना संक्रमितों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
अबतक बिहार में जिन 10 लोगों की मौत हुई है, वे सभी पहले से किसी न किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। उनमें सभी लोग कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, किडनी अथवा अस्थमा आदि बीमारियों से पीड़ित थे। बिहार में सबसे पहले कोरोना से मरनेवाले मो. कैफ से लेकर खगड़िया के इस 10वें मृत मरीज तक सभी ट्यूमर, कैंसर, किडनी, लिवर आदि बीमारी से जूझ रहे थे। इसी दौरान उन्हें कोरोना भी हो गया। इसीलिए डाक्टरों ने इनके मौत के कारणों में मल्टी ऑर्गन फेल्योर के साथ कोरोना को भी डायग्नोस किया। विशेषज्ञों ने बताया कि इन सभी मरीजों की स्थिति वैसी ही थी कि अगर कोरोना नहीं भी होता तो भी इनको बचाना मुश्किल होता है।