पटना : कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन जारी है। इस लॉक डाउन में लोगों को सोशल डिस्टेंस अपनाने की बात कही जा रही है। इसी बीच बिहार में कोरोना से संक्रमित दो और मरीज की पुष्टि हुई है। जिससे संख्या बढ़कर 9 हो गई है।
इस बार जिस मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, वह पटना के जगनपुरा स्थित सरनाम अस्पताल का कर्मी है, जहां मुंगेर के कोरोना पॉजिटिव युवक ( जिसकी मृत्यु पटना एम्स में हो गई है) का डायलिसिस किया गया था। तथा वह उसी इलाके का रहने वाला है। RMRI से जांच रिपोर्ट आने के बाद मरीज में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि अस्पताल प्रबंधन की ओर से की गई है। ये दोनों मरीज फिलहाल एनएमसीएच (NMCH) में भर्ती हैं।
मालूम हो कि कोरोना संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की है। प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लाभार्थी को 5 किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा। साथ ही गरीबों के लिए 1 किलो दाल का प्रावधान किया गया है।