Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

बिहार में कोरोना के 4 नए केस, संख्या बढ़कर हुई 15

पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार की सुबह तक मिले आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की संख्या 11 थी। कोरोना को लेकर नया अपडेट पटना के IGIMS हॉस्पिटल से आया है। जहां 4 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 15 हो गई है।

अस्पताल आईजीआईएमएस में कुल 20 सैंपल की जांच कराई गई थी, जिनमें खगड़िया, सहरसा, बेगूसराय और मुंगेर के रहने वाले एक-एक मरीज का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है। भागलपुर मेडिकल कॉलेज से इन सभी चारों मरीजों का सैंपल जांच के लिए आईजीआईएमएस लाया गया था। जांच के बाद आईजीआईएमएस ने इस बात की पुष्टि की है कि चार मरीज के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं।

मालूम हो कि कोरोना से संक्रमित एनएमसीएच में भर्ती दो मरीज अब स्वस्थ हो गए हैं। अस्पताल प्रबंधन ने दोनों को अब घर जाने की इजाजत दे दी है। दोनों मरीज बिल्कुल ठीक हो गए हैं। ठीक होने वाले में एक 29 वर्षीय मरीज गुजरात से जबकि 25 साल का दूसरा मरीज स्कॉटलैंड से बिहार आया था।