बिहार में भयावह होता जा रहा कोरोना, 28 नए मामले आने के बाद संख्या हुई 1145

0

पटना: बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को तीसरे अपडेट में 28 नए मरीज की पुष्टि हुई है। नए केस आने के बाद बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1145 हो गई है।

नए केस के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि 28 केस में से भागलपुर से 4, गोपालगंज से 4, औरंगाबाद 2, नालंदा 1, गोपालगंज 4, मुंगेर 2, बेगुसराय 7, खगड़िया तथा कटिहार से 2-2 मामले सामने आये हैं।

swatva

इससे पहले 38 नए मामले में मुजफ्फरपुर से 2, शिवहर से 1, जहानाबाद से 1, पूर्णियां से 15, नवादा से 9, वैशाली से 3, मधुबनी से 6 तथा पूर्वी चम्पारण से 1 मामले सामने आये थे।

सुबह में 46 मामले सामने आये थे। बिहार में 1145 संक्रमितों में से 453 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं इस संक्रमण से प्रदेश में 7 लोगों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here