Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट

बिहार में आसमान छू रहा कोरोना, 13 नए मामले आए सामने, आकड़ा पहुंचा 966

बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला धीरे-धीरे आसमान छू रहा है। आज दिनभर में पहला अपडेट आया है जिसमे 13 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमे 9 मरीज पूर्णिया तथा 6 खगड़िया के हैं। इस बात की जानकारी संजय कुमार, स्वास्थ्य विभाग सचिव ने दी। बिहार में अबतक कोरोना का आकड़ा 966 पर पहुँच चुका है। बता दें 400 मरीज ठीक हो चुके है तथा 7 की अब तक मौत हो चुकी है।

किस जिले में कितने मरीज

अगर जिलों को लेकर बात की जाए तो रोहतास में 75, नालंदा में 63 और बक्सर में 59, बेगूसराय में 47, सीवान में 38, खगड़िया में 34, कैमूर में 33,  भागलपुर में 32, मधुबनी में 31,  भोजपुर में 28, पश्चिमी चंपारण में 25, गोपालगंज और नवादा में 24-24, जहानाबाद में 21, औरंगाबाद में 18, दरभंगा में 16,  मुजफ्फपुर और पूर्वी चंपारण में 15-15 मरीजों की पहचान हुई है।

इनके अलावा पूर्णिया में 13,  कटिहार और अरवल में 12-12, बांका और समस्तीपुर में 11-11, सीवान, सहरसा और शेखपुरा में 10-10, मधेपुरा और किशनंगज में 9-9, गया में 8,  सीतामढ़ी और सुपौल में 7-7, लखीसराय और अररिया में 6-6, वैशाली में 4 और शिवहर व जमुई में एक-एक मरीज की पहचान अब तक हुई है।

देश का हाल

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3722 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,003 पर पहुंच गई है। अब तक कुल 2549 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। जबकि 26,235 उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं।