पटना: बिहार सवास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना को लेकर दूसरा अपडेट जारी किया गया है। जिसमें 34 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 2511 हो चुकी है। इस बिमारी से मरने वालों की संख्या 12 बताई जा रही है। हालांकि 653 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं।
दिन के दूसरे अपडेट में मिलने वाले 34 मरीज जिसमें 3 शेखपुरा, 4 समस्तीपुर 1 जमुई, 1 लखीसराय, 7 पूर्णिया, 11 बांका, 4 भागलपुर तथा 3 कटिहार से हैं।
राज्य में कोरोना एक विपत्ति की तरह पाँव पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 20 मई से 23 मई के बीच 762 संक्रमित मिले हैं, जो तब तक मिले कुल संक्रमित का 31.82 फीसद है। तीन मई से अभी तक बिहार लौटे कुल 1599 प्रवासी संक्रमित मिले हैं, जो कुल संक्रमितों के आधा से अधिक हैं।
वहीं अगर देश की बात की जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3899 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,32,674 हो गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 54,729 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं।