Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

बिहार में कोरोना के 18 नए संदिग्ध, सभी का विदेशी लिंक

पटना : बिहार में कोरोना के 18 नए संदिग्‍ध पीएमसीएच में भर्ती किए गए हैं। इनमें पंडारक का रहने वाला एक परिवार भी शामिल है जिसके 10 सदस्यों को निगरानी में रखा गया है। ये सभी सऊदी अरब से आए एक रिलेटिव के संपर्क में आये थे। इसी प्रकार नालंदा में भी चीन, नेपाल व मलेशिया से पहुंचे तीन लोगों को निगरानी में रखा गया है।

पंडारक के 10 लोगों के अलावा आठ और लोगों को पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके साथ ही दो संदिग्धों को, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। पंडारक का युवक 20 फरवरी को सउदी अरब से लौटा था। उसमें फ्लू के लक्षण दिखने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी। इसका संज्ञान लेते हुए एहतियातन पूरे परिवार को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।

इसबीच बिहारशरीफ में चीन से आए इंजीनियर की प्राथमिक जांच की गई है जिसमें वे पूरी तरह स्वस्थ मिले। फिर भी उन्हें ऐहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में रखा गया है। नालंदा में ही नेपाल से नूरसराय पहुंचे एक व्यक्ति में सर्दी—बुखार के लक्षण दिखने के बाद सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।