बिहार, कोरोना को लेकर दिन का पहला अपडेट, 90 नए मामले आए सामने, आकंड़ा बढ़कर हुआ 3275
पटना : बिहार में कोरोना बहुत ही तेजी से फैल रहा है। आपको बता दें कोरोना को लेकर आज दिन का पहला अपडेट सामने आया है जिसमें 90 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 3275 हो चुकी है। इस बिमारी से मरने वालों की संख्या 15 बताई जा रही है। हालांकि 1050 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं।
दिन के पहले अपडेट में मिलने वाले 83 मरीज, पूर्णिया (5), औरंगाबाद (2), बांका (2), मुंगेर (1), खगड़िया (3), गोपालगंज (8), मधुबनी (7), समस्तीपुर (6), शेखपुरा (18), लखीसराय (3), जमुई (4), नवादा (1), जहानाबाद (19), वैशाली (1), गया (3), सारण (1), भोजपुर (4), पटना (1), बक्सर (1) से हैं।
वहीं अगर देश की बात की जाए तो स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1.65 लाख को पार कर गई है। पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 7,466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के 89,987 एक्टिव केस हैं, अब तक 71,105 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कुल 4706 लोगों की जान जा चुकी है।