बिहार के अब 33 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट महंगे, देखें पूरी लिस्ट

0

पटना : कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में रेलवे ने स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्लेटफॉर्म टिकट महंगे कर दिए हैं। रेलवे ने स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रूपये से बढाकर 50 रुपये कर दिया गया है।

इन स्टेशनों में से बिहार के 33 स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट महंगे कर दिए गए हैं। जिसमें पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र , राजेंद्रनगर, पटना साहिब, बख्तियारपुर, बाढ़, आरा, मोकामा, जहानाबाद, बिहारशरीफ, राजगीर ,मुजफ्फरपुर, बरौनी, हाजीपुर, खगडि़या, सोनपुर, सहरसा, समस्‍तीपुर, दरभंगा, रक्‍सौल, लहेरियासराय, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतीहारी,बेतिया, जयनगर, नरकटियागंज, सगौली,मधुबनी,बेगूसराय, मानसी एवं नौगछिया को शामिल किया गया है।

swatva

स्टेशन रेलवे ने जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए कई रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को काबू करने के लिए ये फैसला लिया गया है, रेलवे के आर्थिक फायदे के लिए नहीं। रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट महंगे होने से बहुत ज्यादा जरूरी व्यक्ति ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे। बढ़ी हुई कीमत अगले आदेश तक जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here