पटना: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए बिहार के तीन जिले आरा,अरवल और गोपालगंज को छोड़ बाकी सभी जिलों के लिए निगरानी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के इन जिलों में मौसम बदलता रहेगा।
मौसम विभाग ने चेतावनी नहीं बल्कि पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि शनिवार को बेगूसराय, सुपौल, बांका, नवादा, नालंदा, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर और पूर्णिया में बिजली चमकने, ठनका गिरने, तेज हवा और धूल भरी आंधी आने का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने पटना, जहानाबाद, जमुई, हाजीपुर, आरा, बक्सर, लखीसराय समेत शेष जिलों में बिजली चमकने, ठनका गिरने और तेज हवा के झोंके का पूर्वानुमान है, इन जिलों में धूल भरी आंधी आने की संभावना नहीं है। विदित हो कि बीते कुछ दिनों से राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।