Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

बिहार का आज कोरोना Exam, पटना पहुंचे 2000 विदेशी

पटना : बिहार के लिए आज बड़ी परीक्षा की घड़ी है। कारण आज गुरुवार को विदेशों से लौटकर करीब दो हजार लोग राजधानी पटना स्थित एअरपोर्ट पहुंच रहे हैं। सुबह से दिन के दो बजे तक काफी लोग तो पहुंच भी चुके हैं। पटना एयरपोर्ट पर इनके पहुंचने का सिलसिला आज रात तक चलेगा। यह स्थिति कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए राजधानी में हुए इतंजामों की बड़ी परीक्षा लेने वाली है।

जानकारी के अनुसार विदेश से आज बिहार लौटने वाले ज्यादातर लोग खाड़ी देशों से आ रहे हैं। पटना सिविल सर्जन के अनुसार इसे देखते हुए सरकार ने तीन स्तरों पर विदेशों से लौटे संदिग्धों को रखने की व्यवस्था की है। पहली श्रेणी में वे लोग होंगे जो कोरोना से अत्यधिक पीड़ित सात देशों से लौट कर आ रहे हैं। उन्हें हवाई अड्डे पर उतरते ही सीधे पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जायेगा।

दूसरी श्रेणी में उन्हें रखा गया है जो इन देशों से आये जरूर, लेकिन उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। उन्हें एहतियात के तौर पर होटल पाटलिपुत्र अशोक में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में रखा जायेगा। तीसरी श्रेणी में उन्हें रखा गया है जो 50 से कम उम्र के हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं। उन्हें घर जाने दिया जायेगा लेकिन वे 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे।