पटना : कोरोना को लेकर हुए लॉक डाउन के बीच बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड के वेबसाइट पर परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। एक तरफ देश में करोना वायरस को लेकर महामारी है। बिहार को लॉक डाउन कर दिया गया है।
साइंस में टॉप करने वाले नेहा कुमारी को 474 अंक प्राप्त हुए है। इस बार इंटर साइंस की परीक्षा में कुल 5,05,467 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 2,24971 है। सेकंड डिवीजन से पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 1,62,471 है। जबकि थर्ड डिवीजन से 3601 विद्यार्थी सफल हुए हैं। साइंस में सफल होने वाले छात्रों का प्रतिशत 77.39 है।
कॉमर्स की परीक्षा में कुल 71004 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 66215 विद्यार्थी सफल हुए हैं। फर्स्ट डिवीजन में पास होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 43,296 है। जबकि सेकंड डिवीजन से 20,514 और थर्ड डिवीजन से 2401 विद्यार्थी सफल हुए हैं । कॉमर्स में कुल 93.2 6% छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। आर्ट्स सब्जेक्ट की जानकारी अभी नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि लॉक डाउन के बीच सारे काम काज ठप हैं। वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तत्परता दिखाते हुए परिणाम जारी कर दिया है। एक तरफ सीबीएसई ने अभी तक परीक्षा भी नहीं पूरी कर पाई है। परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।