Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

RJD का बड़ा हमला, कहा – NDA में बेमेल गठबंधन, नवसीखुएं कर रहे उम्र की बात

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर से राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने चिंता जाहिर की है। राजद नेता ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर बिहार के मुख्यमंत्री को लेकर सहानभूति दर्ज कराई है।

दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश की 15 वीं राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने दिल्ली नहीं गए। जिसके बाद से विपक्षी दलों द्वारा यह कयास शुरू हो गया है कि एक बार फिर से एनडीए में सबकुछ पटरी पर नहीं है। अब इसी मामले को लेकर जगदानंद सिंह ने भी अपने ही तरीके से नीतीश पर तंज कसा है।

मुख्यमंत्री के ऊपर राज्य के 12 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी

राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री के ऊपर राज्य के 12 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी है, इसको निभाने के लिए शायद वे राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गये हैं। इसके बाद उन्होंने सबसे बड़ी बात यह कही है कि मैं तो सीएम नीतीश को जगाने की कोशिश कर रहा हूं। वे सीएम नीतीश को किस संदर्भ में जगाने की बात कह रहे थे, ये तो उन्होंने खुलासा नहीं किया।

इसके अलावा जब उनसे यह सवाल किया गया कि एनडीए के तरफ से उनकी आयु को लेकर सवाल उठाया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि वे सब अभी नवसीखुएं राजनेता है। इन्हें पता नहीं है कि वीर कुंवर सिंह ने 80 साल की उम्र में देश के पहले स्वतंत्रता आंदोलन कि अलख जगायी थी। मैं उसी क्षेत्र से आता हूं, जरुरत पड़ने पर 80 साल की उम्र में भी सड़कों पर उतरे के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि इच्छाशक्ति हो, तो कोई भी काम करने में उम्र बाधा नहीं डालती।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू के बीच बेमेल गठबंधन है। उन्होंने दोनों पार्टी पर जनमत की लूट का आरोप लगाते हुए कहा कि लूट में साथ होते हैं, लेकिन खटपट तब शुरू होती है, जब लूट के बंटवारे का समय आता है। बिहार में भाजपा और जदयू के बीच यही चल रहा है। दोनों में आये दिन मतभेद सामने आ रहा है।