15 साल बाद बड़ा एलान, मोदी को जवाब देने लोकसभा जाएंगे लालू!

0

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना आ गए हैं। लालू यादव 10 फरवरी को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने पटना आए हैं। वहीं लालू ने पटना पहुंचते ही बड़ा ऐलान कर चुकी है। लालू ने कहा है कि वह 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।जिसके बाद से बिहार कि राजनीति में तूफान सा आ गया।

जानकारी हो कि, लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं, लेकिन फिलहाल अधिक बीमार होने के कारण उनको कोर्ट की तरफ से जमानत दे दी गई है। जिसके बाद लालू यादव दिल्ली में रह रहे हैं। लेकिन जमानत मिलने के बाद लालू धीरे-धीरे फिर से बिहार की राजनीति में सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में वह खुद कल राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी शामिल होने बिहार आए हैं।

swatva

इसी बीच जब उनसे केंद्र सरकार द्वारा जदयू के विशेष राज्य की मांग पर अपनाये जा रहे रवैया को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मोदी और उनकी सरकार को सिर्फ हम भी जवाब दे सकते हैं। हमारे पास ही इसका सही और सटीक जबाब है।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी लोकसभा में कुछ भी बोलते रहते हैं, उनकी बातों का कोई भी सटीक जवाब नहीं देता है। लालू ने कहा कि यदि कोर्ट उनको अनुमति देती है तो वह 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। क्योंकि मोदी को जबाब देने के लिए उनका लोकसभा पहुंचना बेहद जरूरी है।

बता दें कि, लालू प्रसाद यादव फिलहाल सक्रिय राजनीति से दूर हैं, लेकिन उनके इस बयान के बाद यह तय माना जा रहा है कि लालू यादव अब राज्य की राजनीति को छोड़ के अंदर की राजनीति करना चाहते हैं इसी कारण उन्होंने इस तरह का बयान दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here