Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

भारत-नेपाल के बीच मोतिहारी-अमलेखगंज पाइपलाइन शुरू

नयी दिल्‍ली/पटना : बिहार में मोतिहारी और नेपाल में अमलेखगंज के बीच पेट्रोलियम पाइपलाइन का आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने वीडियो लिंक के जरिए संयुक्‍त रूप से उद्घाटन किया। दक्षिण एशिया का यह पहला क्रॉस बॉर्डर पेट्रोलियम पाइपलाइन है।

भारत व नेपाल के पीएम ने किया उद्घाटन

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पाइपलाइन समय से पहले पूरा हो गया। इसका श्रेय नेपाल सरकार के सहयोग और हमारे संयुक्त प्रयासों को जाता है। मुझे खुशी है कि हमारी संयुक्त कोशिशों से दोनों देशों की द्विपक्षीय प्रगति हो रही है। आज हम मोतिहारी-अमलेखगंज पाइप लाइन के संयुक्त उद्घाटन में भाग ले रहे हैं।

Image result for भारत—नेपाल के बीच मोतिहारी—अमलेखगंज पाइपलाइन शुरूप्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में राजनीतिक स्तर पर दोनों देशों के बीच काफी नजदीकी आई है और हमारे बीच लगातार संपर्क बना रहा। मुझे खुशी है कि हम अपने सहयोग के सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम अपनी भागीदारी को और व्यापक बनाने तथा विविध क्षेत्रों में अपनी साझेदारी को और बढ़ाने के लिए तेजी से आगे बढ़ेंगे। नेपाल की प्राथमिकताओं के अनुसार उसके विकास में सहयोग के लिए भारत के कमिटमेंट को मैं फिर दोहराना चाहता हूं।

बिहार के बरौनी रिफाइनरी से नेपाल जाएगा पेट्रोलियम

मोतिहारी-अमालेखगंज पाइपलाइन से नेपाल में तेल भंडारण की समस्‍या से निजात दिलाने में मदद मिलेगी। बिहार स्थित बरौनी रिफाइनरी से दक्षिण पूर्व नेपाल के अमालेखगंज तक जाने वाले पाइपलाइन से ईंधन का ट्रांसपोर्ट किया जाएगा। नेपाल ऑयल कार्पोरेशन के प्रवक्‍ता बिरेंद्र गोइत के अनुसार, 69 किमी लंबे पाइपलाइन के आ जाने से भारत से नेपाल के बीच ईंधन के ट्रांसपोर्ट खर्च में काफी कमी आएगी। बता दें कि अमालेखगंज पूर्वी चंपारण जिले के रक्‍सौल सीमा पर स्‍थित है। अमालेखगंज ईंधन डिपो की भंडारण क्षमता 16,000 किलोलीटर पेट्रोलियम उत्‍पादों की हो जाएगी।