पटना : केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना वायरस से किसी की मौत होने पर परिवार को 4 लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही सभी राज्य सरकारें अब इससे लड़ने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) का इस्तेमाल कर सकेंगे।
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा राज्य के सभी सिनेमा घरों को भी अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दे चुकी है। मुख्य सचिव ने प्रेस वार्ता कर कहा था कि राज्य में किसी भी प्रकार के बड़े आयोजन नहीं होंगे।
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बिहार के सभी राजनीतिक दल ने अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि कोरोना वायरस के मद्देनजर राजगीर में आयोजित राजद ने दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर स्थगित कर दिया है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना वायरस के को लेकर आम जनों को जागरूक करें और आवश्यक सावधानी अवश्य बरतें।
लोजपा सुप्रीमों चिराग पासवान ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लोजपा की प्रस्तावित रैली को कैंसिल कर दिया है। लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में बिहार फर्स्ट- बिहारी फर्स्ट रैली का आयोजन होना है। लेकिन, कोराना को बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा को कैंसिल कर दिया है। वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने कार्यसमिति की बैठक को स्थगित कर दिया है।
कोरोना से बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार भाजपा ने 31 मार्च तक होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। मालूम हो कि 20 से 22 मार्च तक राजगीर में होने वाला भाजपा का प्रदेश प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष, बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव का कार्यक्रम प्रस्तावित था।