Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

भारत की भूमि धन्य है जहां महाराणा प्रताप का जन्म हुआ: अरविन्द कुमार सिंह

पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए अपने घरों में ही महाराणा प्रताप का जयंती मना रहे हैं। और संकल्प ले रहे हैं कि जिस तरह से महाराणा प्रताप ने विपत्ति के समय में घास की रोटी खाकर राष्ट्र की रक्षा की उसी तरह से हम सारे देशवासी घर मे रह कर घर की रोटी खाकर के शारीरिक दूरी को पालन करते हुए कोरोना से बिहार को और पूरे देश को बचाएंगे।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि हमलोग अपने परिश्रम और मेहनत के बल पर त्याग व तपस्या से अपने राष्ट्र के गौरव को बढ़ाएंगे और बचाएंगे। राष्ट्रभक्त महाराणा प्रताप को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते रहे महाराणा प्रताप

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 9 मई 1540 मे हमारे पूर्वज महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था, वे राजस्थान के उदयपुर के राजा थे। प्रजा के लिए खड़े रहनेवाले क्षत्रिय परम्परा के सच्चे सपूत थे। मेवाड़ की शौर्य-भूमि धन्य है जहां वीरता और दृढ प्रण वाले प्रताप का जन्म हुआ। प्रताप को अपने जीवन में बहुत कठिन मुसीबतों का सामना करना पड़ा किन्तु वह स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते रहे और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अपना राज्य पुनः स्थापित कर लिया। आज राष्ट्र गौरव मेवाड़ के महाराणा प्रताप का जन्मदिन है, देशभक्ति, स्वतंत्रता स्वाभिमान, सहिष्णुता, पराक्रम और शौर्य के लहराते सरोवर प्रेरणा स्रोत महाराणा प्रताप के जयन्ती पर श्रद्धांजलि।