भाजपा ने बिहार में सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार
पटना : बिहार से राज्यसभा में इस बार पांच सीटें खाली हो रही है। खाली हो रहे 5 सीटों को लेकर जदयू ने राज्यसभा चुनाव को लेकर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं भाजपा ने अपने कोटे से जो एक सीट खाली हो रही है उस सीट को लेकर भूमिहार समाज में गहरी पैठ रखने वाले डॉ सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। विवेक पूर्व में बिहार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं।
जारी थी भूमिहार समाज में खोज
पार्टी सतीश चंद्र दुबे को राज्यसभा भेज चुकी है। डॉ सीपी ठाकुर को उम्र के लिहाज से फिर से राज्यसभा भेजना नहीं चाहेगी।वर्तमान में सरकार तथा संगठन में वैश्य /अतिपिछड़ा समाज का उचित प्रतिनिधित्व दे रखी है। राजपूत समाज से पार्टी में बड़े-बड़े नाम हैं। भूमिहार समाज से एकमात्र नेता हैं गिरिराज सिंह। ऐसी स्थिति में पार्टी किसी नया भूमिहार को ही राज्यसभा भेजना चाह रही थी।