Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बेगुसराय

भड़काऊ बयान के लिए जावेद अख्तर पर बेगूसराय कोर्ट में केस

बेगूसराय : दिल्ली दंगों को लेकर भड़काऊ बयान देने और एक खास समुदाय की भावनाएं भड़काने के आरोप में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर के खिलाफ बेगूसराय सीजेएम की अदालत में एक शिकायत दर्ज की गई है। मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट अमन कुमार की कोर्ट में अख्तर के खिलाफ बेगूसराय मफस्सिल थानांतर्गत भैरवार गांव निवासी अधिवक्ता अमित कुमार ने परिवाद दायर करते हुए कहा कि वे देश को जाति और संप्रदाय के आधार पर बांटने के लिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं।

वकील अमित कुमार ने अपनी शिकायत के साथ कुछ अखबारों की कटिंग भी संलग्न की है जिसमें जावेद अख्तर का बयान छपा है। इस बयान में अख्तर ने कहा है कि दिल्ली हिंसा के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के घर को पुलिस ने सील कर दिया। लेकिन किसी हिंदू का घर सील क्यों नहीं किया गया।

लेख में पुलिस की कार्रवाई पर जावेद अख्तर ने सवाल उठाते हुए मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की। सीजेएम कोर्ट ने सारे मामले को देखने के बाद इस पर विचारण का फैसला किया है। अब कोर्ट जावेद अख्तर के बयानों को परखने के लिए सुनवाई करेगा।