भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप कहा रास नहीं आ रहा बढता भारत
पटना : भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है कि उसे बढ़ता भारत रास नहीं आ रहा है। मोदी सरकार में बढ़ते भारत की जहां पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है, वहीं कांग्रेस और उसके सहयोगी इससे परेशान हैं। कांग्रेस पार्टी अब देश और देशवासियों से दुश्मनी निकालने में जुट गयी है। 70 सालों में देश का बंटाधार करने के बाद भी इनका मन नहीं भरा है इसलिए यह वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे कामों में रोड़े अटकाने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कांग्रेस पार्टी ने बनाई के नयी नीति
पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि वास्तव में पीएम नरेन्द्र मोदी के ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’ की नीति के विरोध करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी एक नीति बनाई है यह है ‘न करूंगा, न करने दूंगा।कांग्रेस औरउनके सहयोगियों द्वारा सीएए का विरोध करना उनकी इसी नीति का एक उदाहरण है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इनके झूठ और दुष्प्रचार के कारण भारत की छवि को भी नुकसान पहुंच रही है। जिस महात्मा गांधी के विचार पर खुद को चलने वाला बताते है उन्होंने ने ही इस पार्टी को आजादी के बाद खत्म कर देने की सिफारिश की थी। लगातार दो हार के बाद कांग्रेस पार्टी को जमीनी नेता अब चिराग लेकर ढूंढने पर भी नहीं मिल रहे हैं। इनकी हालत को देखते हुए यह तय है कि आने वाले कुछ वर्षों में यह पार्टी बचे-खुचे राज्यों से भी समाप्त हो जाएगी।