बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि दे केंद्र और राज्य सरकार – पप्पू वर्मा

0

पटना :  बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है।इस वायरस को कम करने के देश में लॉकडाउन लागू है।इस बीच पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने केंद्र एवं राज्य सरकार से यह मांग किया है कि बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता के साथ-साथ प्रोत्साहन राशि दिया जाए।

युवा वर्ग को सबसे ज्यादा दिक्कत

पप्पू वर्मा ने कहा कि विश्वव्यापी वैश्विक महामारी में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले वर्गों में पढ़े लिखे बेरोजगार वर्ग है,क्योंकि इस महामारी के समय सबसे ज्यादा आर्थिक समस्या का सामना बेरोजगार वर्ग को ही करना पड़ रहा है। इनकी बेरोजगारी के कारण ऐसे लोगों का बुरा हाल है जो पूर्ण रूप से घरेलू ट्यूशन प्राइवेट स्कूलों,कोचिंग क्लासेस एवं अन्य कार्य करते हुए अपने घर परिवार का खर्च चला रहे थे एवं सरकारी नौकरियों की तैयारी के साथ पढ़ाई का खर्चा भी इन सभी कार्यों के माध्यम से सम्मानजनक रूप से इनका चल रहा था।

swatva

बेरोजगार वर्गों को केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर बनाए सूची

लॉकडाउन व महामारी के कारण उन लोगों के सभी प्रकार की गतिविधि बिल्कुल ठप पड़ गई है। जिसके कारण कई प्रकार की विकट समस्या उनके सामने परिस्थिति उनके सामने उत्पन हो रही है ।इसलिए ऐसे सभी बेरोजगार वर्गों को केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर बेरोजगारों का सूची बनाकर प्रोत्साहन राशि के रूप में उनको आर्थिक सहयोग प्रदान करे। क्योंकि महामारी समय में मानसिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित इन बेरोजगारों का समस्या का समाधान का रास्ता निकल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here