बरिश से भरा आरा सदर अस्पताल, पानी में तैरने लगे कोरोना सैंपल

0

आरा/पटना : बिहार में कोरोना के विकराल होने के बीच आज बड़ी लापरवाही सामने आई। सूबे में हो रही भारी बारिश ने कोरोना को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की पोल आरा सदर अस्पताल में खोली। यहां लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि बारिश के पानी से लबालब हुए सदर अस्पताल में जांच के लिए इकट्ठा किये गए सैंपल खुलेआम यहां—वहां तैरने लगे। सूचना है कि आरा सदर अस्पताल परिसर इस कदर जगमग्न हुआ कि कोरोना जांच के लिए कलेक्ट दो दिन के सैम्पल पानी में बह गये।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पानी भरे अस्पताल परिसर में सैंपल का किट तैर रहा था। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई जिसके बाद पंप लगा पानी निकाला गया। जानकारी के अनुसार 5 व 6 जुलाई को यहां लगभग तीन सौ स्वाब सैंपल लिया गया था। फिलहाल प्रशासन अस्पताल परिसर में डीडीटी का छिड़काव आदि कर संक्रमण से बचाव का उपाय कर रहा है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here