पटना : देशभर की 117 सीटों समेत बिहार में तीसरे चरण के लिए आज पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है। झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में सुबह सात बजे से ही लोग लंबी कतारों में लगकर मतदान के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे। इस बीच आपको बता दें सुबह 2.30 बजे तक कुल 38 प्रतिशत वोटिंग हुई है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। बिहार में मधेपुरा, सुपौल, झंझारपुर, अररिया और खगड़िया में वोट डाले जा रहे हैं।
बता दें कि मधेपुरा में 36.31%, अररिया में 35.93%, सुपौल में 38.66%, खगड़िया में 37.74%, तो वहीँ झंझारपुर में ढाई बजे तक 36.82 प्रतिशत मतदान हुआ है। इधर खबर है कि अररिया में वोट डालने आए एक युवक की ठनका गिरने से मौत हो गई है। घटना फारबिसगंज के पिपराघाट बूथ संख्या 51 पर घटी। अररिया में तेज बारिश हो रही थी। छाता लेकर लोग वोट डालने आ रहे थे। इसी बीच ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई। वहां मौजूद अधिकारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इससे कुछ देर के लिए वोटिंग बाधित हुई लेकिन फिर से मतदान शुरू करा दिया गया। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांचों सीटों पर कुल 82 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें मधेपुरा से वर्तमान सांसद पप्पू यादव, शरद यादव, सुपौल से रंजीता रंजन, अररिया से सरफराज आलम और खगड़िया से महमूद अली कैसर और मुकेश साहनी के नाम प्रमुख हैं।चुनाव आयोग ने बूथ पर गड़बड़ी या चुनाव से संबंधित शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का नंबर- 0612 2215978 और फैक्स 0612 2215611 दिया है। वोटरलिस्ट में नाम खोजने के लिए निर्वाचन आयोग ने 1950 नंबर जारी किया है। इस पर डायल कर बूथ की जानकारी भी ली जा सकती है।