बंगाल से बिहार लौट रहे 500 मजदूरों की नवादा में हुई जांच

0
nawada news
जाँच के लिए लाइन में लगे बंगाल से लौटे 500 मजदूर

नवादा : कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में रोजी-रोटी कमाने गए मजदूर अब अपने-अपने घरों को वापस लौट रहे है। यह हाल तब है जब वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है । बावजूद वाहनों से लोगों का आना जारी है ।

इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल से लौट रहे 500 मजदूरों की नवादा एनएच पर प्रशासन की ओर से जांच की गई।
नगर के सद्भावना चौक के निकट पांच गाड़ी से पहुंचे इन मजदूरों को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में  लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच करवाई ।

swatva

स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ने बताया कि सभी लोग बंगाल से आ रहे हैं लगभग 500 मजदूर है जिनकी जांच की जा रही है।
पुलिसकर्मी ने बताया कि सभी मजदूर पश्चिम बंगाल से आ रहे हैं जिसकी हम लोग जांच करवा कर सभी को अपने-अपने घर जाने दे रहे हैं । सभी लोग की जांच में निगेटिव है।

पुलिसकर्मियों ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से जनता के साथ है। हम सभी जनता से अपील करते हैं कि बेवजह घर से ना निकले ।
कोरोना वायरस को देश से भगाना है। तो हमें घर में ही रहना है। बंगाल से वापस अपने घर लौट रहे इन मजदूरों ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार को भी धन्यवाद देना चाहते हैं कि पूरी तरह लॉक डाउन कर दिया गया है जिससे हम लोगों को थोड़ी परेशानी तो है। लेकिन यह परेशानी ही हमारी जिंदगी है। मजदूर कोई खगङिया तो कोई आरा जिला के रहने वाले हैं। हम सरकार को इसके लिए धन्यवाद देना चाहते हैं कि  सरकार ने हर जिला हर चेक पोस्ट पर जो व्यवस्था की है कदम सराहनीय है।

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राजद ने लिया संकल्प

नवादा : वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राजद ने कमर कस ली है। राष्ट्रीय जनता दल नवादा की ओर से वह हर व्यक्ति को मदद किया जाएगा जो इस बीमारी से पीड़ित है। राष्ट्रीय जनता दल ने गरीबों के लिए खाने की सामग्री बांटने का संकल्प लिया है। अगर आप के आस पास कोई ऐसा व्यक्ति, छात्र-छात्रा है, जिसे जरुरत है तो राजद से संपर्क करें खाने पीने की सामग्री पहुंचाई जाएगी। इस महामारी में हम सभी लोग मिलकर लड़ने का काम करेंगे और कोरोना जैसे महामारी को हराने का काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here