बंद में हिंसा के लिए मायावती ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया

0

लखनऊ : CAA के विरोध में भारत बंद के दौरान यूपी समेत देशभर में हिंसा और उपद्रव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने विपक्षी पार्टियों को जमकर लताड़ लगाई है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ और संभल में हुई हिंसा पर मायावती ने कहा कि वो नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करती हैं। लेकिन वह इसके विरोध में बुलाए गए बंद के दौरान हिंसा का समर्थन किसी भी कीमत पर नहीं करतीं। उन्होंने सपा, कांग्रेस और लेफ्ट समेत तमाम विपक्ष को देशभर में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया।

मायावती ने कहा, ‘हमने हमेशा सिटीजनशीप अमेंडमेंट एक्ट का विरोध किया है। हम शुरू से ही इसका विरोध करते रहे हैं। लेकिन अन्य पार्टियों की तरह हम सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और हिंसा में विश्वास नहीं करते।

swatva

बता दें की नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गुरुवार को देश के विभिन्न हिस्सों के अलावा यूपी के संभल और लखनऊ में हिंसा भड़क उठी थी। प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज की कई बसों में आग लगा दी थी। पुलिस के जवानों पर भी जगह—जगह हमला बोला गया। यह कहीं से भी लोकतांत्रिक नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here