नवादा : बिहार के नवादा जिले में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से बनाई जा रही नवीन सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता का पूर्ण अभाव है। बनने के साथ ही इन नवनिर्मित सड़कों का टूटना भी शुरू हो गया है। ताजा मामला नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड अंतर्गत माखर पंचायत के बघणा गांव को जोड़ने वाली सड़क का है। यह सड़क एनएच 31 से बघणा गांव को जोड़ती है। यह सड़क प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत बनाई गयी है। निर्माण का एक साल भी नहीं बीता कि सड़क की हालत पतली हो गई।
अलाम ये है कि सड़क में बनाये गये पुल के किनारे बड़े—बड़े गड्ढे दिखाई पड़ने लगे हैं। सड़क का किनारा टूट गया है और इसकी मिट्टी ढहने लगी है। ऐसे में पथ पर वाहन तो क्या पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।
इस बाबत प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो कासिम उर्फ नन्हू कहते हैं कि पथ के निर्माण से ग्रामीणों को फायदा हुआ या नहीं, यह तो अलग बात है लेकिन ठेकेदार से लेकर अभियंताओं तक को अवश्य लाभ हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उक्त पथ की जांच करा दोषियों को दंडित करने के साथ ही पथ मरम्मति की भी मांग की है।