बजट में 5 लाख तक No Tax, मध्य वर्ग को बड़ा लाभ

0

नयी दिल्ली : मोदी 2.0 की सरकार ने अपने दूसरे बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए टैक्स स्लैब में बदलाव किया है। इसके अनुसार अब 5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 5 लाख से 7.5 लाख तक की आय पर 10 पर्सेंट और 7.5 लाख से 10 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत इनकम टैक्स लगेगा। 10 लाख से 12.5 लाख की आय पर अब 20 पर्सेंंट टैक्स देना पड़ेगा।

देश के हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करते हुए शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा कौशल विकास के लिए 3 हजार करोड़ का प्रस्ताव सरकार ने रखा है। साथ ही सरकार ने अब देश के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की भी घोषणा की है।

swatva

किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य

बजट में किसानों को लेकर 16 सूत्रीय फॉर्मूला पेश किया गया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बताया कि हमारी सरकार की ओर से कृषि विकास योजना को लागू किया गया है, पीएम फसल बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचाया गया है। सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है।

https://www.indiabudget.gov.in/

वित्त मंत्री ने कहा कि 2020-21 में परिवहन अवसंरचना के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा गया है। 2024 तक देश में 100 और हवाईअड्डों को उड़ान योजना के तहत तैयार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here