बैकुंठपुर में मिथिलेश तिवारी का खेल बिगाड़ने वाले मंजीत की जदयू में वापसी
पटना : गोपालगंज के बैकुंठपुर विस सीट पर भाजपा के मिथिलेश तिवारी का खेल बिगाड़ने वाले पूर्व जदयू विधायक मंजीत सिंह आज फिर अपनी पुरानी पार्टी जदयू में शामिल हो जायेंगे। पटना जदयू कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में उनकी घर वापसी होगी। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने एक दांव से भाजपा और मंजित पर डोरे डाल रहे राजद को भी साफ संदेश देने की तैयारी कर ली है कि बिहार की राजनीति में उनकी पकड़ अब भी ढीली नहीं हुई है।
इसे लेकर आज जदयू पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन है जहां मंजीत सिंह दोबारा जदयू में बजाप्ता शामिल हो जायेंगे। गोपालगंज की बैकुंठपुर सीट से मंजीत दो बार जदयू विधायक रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट भाजपा के कोटे में मिथिलेश तिवारी को चली गई थी। तब मंजीत सिंह जदयू से बगावत कर निर्दलीय मैदान में कूद पड़े थे। पिछले विधानसभा चुनाव में मंजीत हार तो गए थे लेकिन 40 हजार वोट लाकर उन्होंने मिथिलेश तिवारी को भी जीतने नहीं दिया और इस अगड़ा बहुल सीट से तीसरी पार्टी चुनाव जीत गई थी।
इस मौके पर मंजीत सिंह ने मीडिया वालों से बात करते हुए कहा कि वे आज अपने राजनीतिक पिता नीतीश कुमार से मिलने जा रहे हैं। कुछ दिन से वनवास में थे, लेकिन अब यह वनवास आज खत्म हो जाएगा।