Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना

बहाल होंगे 7,000 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, आवेदन दिसंबर से    

पटना : बिहार में असिस्टेंट प्रोफ़ेसरों की बहाली के लिए लंबे समय से चर्चा चल रही थी। बुधवार को शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी विश्वविद्यालयो के कुलसचिवों के साथ बैठक कर नियुक्ति प्रक्रिया की चर्चा की। मार्च 2020 तक बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति हो जाएगी। विश्वविद्यालय सेवा आयोग के जरिए दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गाएगी। फ़िलहाल विश्वविद्यालय सेवा आयोग को लगभग दो हजार रिक्तियां ही मिली है जबकि बताया जाता है कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में लगभग 7,000 हजार पद खली है।

बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जल्द ही सहायक प्राध्यापको की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने शेष विश्वविद्यालयो से एक सप्ताह के अंदर रिक्त पदों की सूचना मांगी है। विभाग ने मगध, पाटलिपुत्र, बीआरए, एलएन मिथिला, केएसडीएस और मजहरूल हक विश्वविद्यालय को 15 तक रिक्तियां भेजने का निर्देश दिया है। अबतक जो रिक्तियां मिली हैं, उसके अनुसार वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में 556, पूर्णिया विश्वविद्यालय में 330, तिलकामांझी विश्वविद्यालय में 197, बीएन मंडल विश्वविद्यालय में 301, मुंगेर विश्वविद्यालय में 266, और पटना विश्वविद्यालय में 151 पद रिक्त हैं।

एलएन मिश्र मिथिला विवि, जयप्रकाश विवि, मगध विवि, पूर्णिया विवि, मुंगेर विवि, वीर कुंवर सिंह विवि ने अबतक विश्वविद्यालय सेवा आयोग को सहायक प्राध्यापकों की खली पड़े सीटों की संख्या मुहैया नहीं करायी है। जिसके चलते सीटों की संख्या अभी कम है।