Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए बड़ा बाबू , जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय से हुई गिरफ्तारी

पटना : पूर्णिया के जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय के हेड क्लर्क संजय कुमार को निगरानी ब्यूरो की टीम ने 15 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। संजय कुमार आर्थिक सहायता राशि और पेंशन की बकाया राशि को लाभार्थी के बैंक खाते में भेजने के बदले रिश्वत मांग रहा थे, इसी दौरान निगरानी ब्यूरो की टीम ने इनको गिरफ्तार किया।

इस गिरफ़्तारी को लेकर निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया जिले के सरसी थाना स्थित बेलाघाट गांव के रूपेश कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 28 जून 2022 को शिकायत दर्ज करवायी थी कि अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण विभाग के बड़ा बाबू संजय कुमार आर्थिक सहायता राशि एवं पेंशन का बकाया राशि खाते में भेजने के लिए रिश्वत मांग रहे हैं। इस पर निगरानी ब्यूरो ने मामले का सत्यापन कराया। इसमें आरोपी द्वारा 15 हजार रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया।

इसके बाद निगरानी ब्यूरो ने पुलिस उपाधीक्षक अरुण पासवान के नेतृत्व में धावादल गठन कर कार्रवाई के लिए पूर्णिया भेजा गया। पूर्णिया में निगरानी टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय के प्रधान लिपिक संजय कुमार को उनके कक्ष से ही 15 हाजर रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल निगरानी की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। इसके बाद संजय कुमार को निगरानी न्यायालय भागलपुर में पेश किया जाएगा।