बीएड इंट्रेंस के सफल अभ्यर्थियों की College अलॉटमेंट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
पटना : बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को कॉलेज अलॉट कर दिया गया है। छात्रों की पसंद के अनुसार उनके दाखिले के लिए आवंटित कॉलेज लिस्ट जारी कर दी गई है। सफल अभ्यर्थी इस लिस्ट को इंट्रेंस परीक्षा आयोजन के लिए जिम्मेवाद यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें अपने लिए अलॉट कॉलेज
सफल अभ्यर्थी मिथिला विवि की वेबसाइट पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करने के बाद लिस्ट देख सकेंगे। इसके लिए उन्हें bihar-cetbed-lnmu.in पर जाना होगा। इसके होमपेज पर जाकर प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट ऑफ रेगुलर मोड लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्र यूजरनेम और पासवर्ड के जरिये लॉगिन करेंगे तो उनके सामने कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट खुल जायेगी। बीएड एडमिशन के लिए नामांकन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन 5 नवंबर तक करना है। इसके बाद फाइनल अलॉटमेंट लिस्ट 6 नवंबर को जारी होगी। 9 से 12 नवंबर और 23 से 25 नवंबर तक डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। कॉलेजों में उम्मीदवारों के प्रवेश की सूची 28 नवंबर को प्रकाशित होगी।