Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Delhi Featured देश-विदेश

अयोध्या जी पधारने का आमंत्रण, संघ के स्वयंसेवक कर रहे घर-घर संपर्क

नई दिल्ली: अयोध्या जी स्थित श्री राम जन्मभूमि पर बने नव्या और दिव्या मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को होने वाली है। इसके बाद देशभर से श्रद्धालु रामलला के दर्शन को आएं, इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा पूजित अक्षत के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को श्रीराम जन्मभूमि आने का निमंत्रण दे रहे हैं।

इस कड़ी में बीते दिनों उत्तम नगर के मोहन गार्डेन स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर से अक्षत ग्रहण कर लाया गया और ०१ जनवरी से मोहल्ले में घर-घर जाकर चुटकी भर अक्षत, नव्य राममंदिर का चित्र तथा आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है।

 

राममंदिर का चित्र और पूजित अक्षत

जानकारी के अनुसार संघ, विहिप और मंदिर न्यास का संयुक्त लक्ष्य १३ करोड़ परिवारों तक पहुंच कर अक्षत के साथ आमंत्रण देना है। यह कार्य नए साल में पहली जनवरी से शुरू होकर मकर संक्रांति तक संपन्न होगा।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा भेजा गया आमंत्रण पत्र3

अक्षत वितरण और आमंत्रण पत्र देने वालों में नगर कार्यवाह विजय जी, सह नगर कार्यवाह महेंद्र जी, नगर व्यवसायी प्रमुख राजकुमार जी, जिला गौ सेवा प्रमुख धर्मवीर जी, YP जिला प्रमुख पवन जी, शिवबीर जी, सुजीत जी, रमेश जी, वचनदेव जी सहित सभी नगर के नगर प्रमुख एवं नगर कार्यवाह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: सुजीत सुमन 

Comments are closed.