Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

अवर अभियंता संघ के सभी सदस्य मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे एक दिन का वेतन

पटना : कोरोना वायरस से लड़ाई में बिहार के अवर अभियंता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश की जनता भी साथ खड़ी है। सभी लोग, सभी संगठन तथा विभिन्न इकाई इस संकट को दूर करने में अपने स्तर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

इसी क्रम में अवर अभियंता संघ के अध्यक्ष ई. अशोक कुमार, उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी व महामंत्री दिलीप कुमार दिनकर ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर अपने संघ के सदस्यों से अपील किया कि वे अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएं।

इसके अलावा संघ के सदस्यों ने अपने-अपने स्तर से भी मुख्यमंत्री के राहत कोष में आनलाइन राशि जमा कराए हैं। एक अनुमान के अनुसार इस तरीके से करीब तीन लााख रूपए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा हुआ है।

इसके अलाव संघ की ओर से सरकार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उनसे आग्रह किया गया है कि आवश्यकता पड़ने पर संघ के कार्यालय का उपयोग कोरोना कोरंटाइन सेंटर के रूप में किया जाए।